नवगछिया के मकंदपुर चौक पर दिनदहाड़े ट्रक चालकों से वसूली करते गोपालपुर थाने के जवानों का वीडियो वायरल होने पर डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर एसपी पंकज कुमार ने बीएमपी छह (मुजफ्फरपुर) के चार जवानों को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में मुजफ्फरपुर में बीएमपी छह के कमाडेंट को भी जवानों के निलंबन की सूचना दे दी गई है।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो किसी व्यक्ति ने डीआइजी को भेजा था। डीआइजी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नवगछिया एसपी से बात की और वसूली में शामिल जवानों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। निलंबित होने वाले जवानों में हवलदार उदय शंकर, सिपाही धीरज कुमार, ईश्वर पासवान और अभिजीत कुमार शामिल हैं।

वसूली कर रहे जवानों को मिली निलंबन की सूचना

Whatsapp group Join

एसपी ने जवानों को चिह्नित करने का निर्देश संबंधित थानेदार को दी और कार्रवाई की जानकारी दी।

इसके बाद गोपालपुर के थानेदार ने  आरोपित जवानों को सूचना दी कि उनके द्वारा वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीआइजी के निर्देश पर उन लोगों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह सुनते ही चारों बीएमपी जवानों हक्के-बक्के रह गए।

ढूंढ रहे थे वीडियो 

बीएमपी जवानों को जब पता चला कि उन्हें वसूली के वीडियो पर डीआइजी के निर्देश पर निलंबित किया गया है तो वे उस वीडियो की तलाश कर रहे थे। उन्होंने कई लोगों से वीडियो का जुगाड़ करने को कहा। हालांकि काफी जतन के बाद वह वीडियो उन लोगों को मिल गया।

वहीं मकंदपुर चौक के समीप के लोगों ने बताया कि इस रास्ते में दिनदहाड़े यह वसूली का खेल आम है। पुलिस वालों को पैसा नहीं देने पर ट्रकों या अन्य वाहनों को खड़ा करके बेवजह परेशान किया जाता है। रुपये नहीं देने पर झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दी जाती है।

कहा- डीआइजी विकास वैभव ने

मकंदपुर चौक पर ट्रक चालकों से कुछ पुलिस जवानों द्वारा अवैध वसूली करते वीडियो प्राप्त हुआ। सत्यता पता करने पर मामला सही निकला। इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए नवगछिया एसपी को वसूली में शामिल जवानों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।