पटना : बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने 89 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के ऑग्जिल्यरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) स्कूल या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नर्सिंग/ सिस्टर ट्यूटर के पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से होंगी।  नियुक्तियां अनुबंध पर 11 महीने के लिए की जाएंगी।

नर्सिंग/ सिस्टर ट्यूटर, कुल पद : 89 

योग्यता

एमएससी नर्सिंग डिग्री हो। या बीएससी नर्सिंग (बेसिक) डिग्री हो। या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) डिग्री, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (ग्रेड-‘ए’ नर्स) कोर्स और साथ ही अस्पताल में ग्रेड-‘ए’ नर्स के तौर पर  तीन साल का कार्य अनुभव हो।

Whatsapp group Join

आयु सीमा 

न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

मासिक वेतन

 30,000 रुपये।

आवेदन शुल्क 

300 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग के लिए 75 रुपये।

जरूरी सूचना

इंटरव्यू के दिन भरा हुआ फॉर्म, सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और डीडी ले जाएं।

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 29, 30 और 31 मई 2017

वेबसाइट

www.statehealthsocietybihar.org