पटना हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की डॉक्टर पत्नी मंगलवार शाम अपने चालक छोटू कुमार के साथ फरार हो गई। इसकी भनक लगते ही अधिवक्ता पति ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को वायरलेस के जरिए अलर्ट कर दिया। मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस भी परेशान हो गई।

शहर की नाकेबंदी कर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान देर रात गौरीचक थाने की पुलिस को एक स्विफ्ट कार में एक युवक व महिला बैठे मिल गए। दोनों से सख्ती से पूछताछ हुई तो वे दोनों ही महिला डॉक्टर व चालक निकले।

गौरीचक थानाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि कार सवार महिला डॉक्टर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस से खबर मिली थी कि एक महिला चिकित्सक को उसका चालक लेकर फरार हो गया है। इसी के बाद वाहनों की चेकिंग शुरू की और दोनों को बरामद कर लिया गया।

Whatsapp group Join

उधर फुलवारीशरीफ थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि महिला डॉक्टर के पति ने चालक छोटू पर अपनी डॉक्टर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।