
नवगछिया : बाबा बिशु राउत सेतु के पास रेलवे ओवरब्रीज के नीचे करीब दो सौ मीटर तक हो रहे गंगा में आयी बाढ़ के जल का बहाव का मुआयना भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने किया. जानकारी के अनुसार श्री मंडल बहाव को रोकने को लेकर संभावनाओं को तलाशने मौके पर पहुंचे थे. मौके पर ही सांसद ने कहा कि पहुंच पथ बाधित हो जाने के कारण मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और कोसी पार के पंचायतों में जाने के लिए लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ इस पानी का फैलाव खरीक के इलाके में भी होने लगा है. जिससे बड़ी आबादी बाढ़ ग्रस्त हो जायेगी. श्री मंडल ने कार्यपालक अभियंता कासिम अंसारी को बाबा बिशु राउत पथ को चालू कराने या फिर किसी प्रकार के वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, कमरुज्जमा अंसारी, नंदू यादव, संजय मंडल, अशोक यादव, मनोज यादव, राजेश मंडल, बालमिकी मंडल, बिंदेश्वरी सिंह आदि अन्य भी थे.