vikramshila

भागलपुर: दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है। इसका उद्घाटन न ही पर्यटन मंत्री न ही प्रभारी मंत्री करेंगे। स्थानीय विधायक से उद्घाटन के लिए आग्रह किया गया है।

समारोह की शुरुआत सुनील मिश्र के सरस्वती वंदना से होगी। शास्त्रीय संगीत पर आधारित शिवनारायण का बांसुरी वादन होगा। शाश्वत ओम द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद सुनील मिश्रा द्वारा भजन, नृत्य व फ्यूजन की प्रस्तुति होगी। सुरेंद्र प्रसाद शर्मा सुगम संगीत पेश करेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

252x150xbcb91a949a198.png.pagespeed.ic.Y3s5uUsRqu

Whatsapp group Join

सामान्य शाखा के प्रभारी दीपू कुमार ने बताया कि उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय सांसदों शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व कहकशां परवीन सहित सभी विधायक व विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रहेंगे। समापन समारोह में मुंबई की पा‌र्श्व गायिका प्रियंका वैद्य की प्रस्तुति होगी।

18 व 19 मार्च के कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर की समूह प्रस्तुति के साथ संस्कृति कश्यप द्वारा रिकार्डिंग डांस जय हो, लाडली कुमारी द्वारा नृत्य, विनोद चौबे की लोकगीत, रोशनी राय द्वारा रिकॉर्डिंग डांस, पवन कुमार गुप्ता द्वारा हारमोनिका पर फिल्मी धुन, एस. कुमार म्यूजिकल ग्रुप व अभिजीत आनंद की प्रस्तुति 18 मार्च को होगी। वहीं 19 मार्च को गणेश वंदना प्रिंस कुमार की, सोनी कुमारी की सत्यम शिवम् सुन्दरम, हंसराज मिश्रा की लोकगीत, मिस्टी रानी की नृत्य, बासुकी यादव की लोकगीत, रितिक सिंह व अंजली कुमारी की रिकॉर्डिंग डांस, अजय अटल की बिहुला विषहरी पर नृत्य नाटिका, नालंदा संगीत कला विकास संस्थान, सुलेखा रमैया का सुगम संगीत, राजीव सिंह का गजल व लोक गीत तथा एस कुमार का फिल्मी गीत गायन होगा।