आदमपुर चौक पर शनिवार सुबह छात्रा का वीडियो बना रहे रेहड़ी वाले की छात्रा ने जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल छीनकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस आरोपी बबलू को पकड़कर थाने ले गई लेकिन छात्रा ने घटना की लिखित शिकायत नहीं की।

हनुमाननगर इलाके की रहने वाली छात्रा सुबह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इस दौरान ठेला पर चिकन बेच रहे आबूल मीट वाला बबलू छात्रा का वीडियो बनाने लगा। छात्रा का इस पर नजर पड़ी तो उसने विरोध किया और मोबाइल छीन लिया। रेहड़ी वाले को दो-चार थप्पड़ लगाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

कुछ देर में जोगसर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोबाइल से छात्रा ने फोटो व वीडियो डिलिट कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद पति गुड्डू दुबे भी पहुंच गए। छात्रा एफआईआर करने के लिए तैयार नहीं हुई और घर लौट गई। बबलू की पूर्व में भी छात्रा का वीडियो बनाने की शिकायत मिली थी।

Whatsapp group Join

जोगसर पुलिस ने बताया कि छात्रा ने घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं की है। इसलिए आरोपी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। पार्षद ने कहा कि बबलू सराय इलाके का रहने वाला है और काफी दिनों से ठेला पर चिकन बेचता है। उसे आदमपुर चौक के पास ठेला लगाने से मना कर दिया गया है।