![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/11/attack-abuse-assault-abduct.jpg)
संभावित ठिकानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खरीक प्रतिनिधि : खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर अपहृत नवम् वर्ग की नबालिग छात्रा स्वेता कुमारी का दूसरे दिन भी कोई अता पता नहीं चल पाया है. खरीक पुलिस ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला कह रही है. पुलिस ने अपहर्ताओं के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की है. ग्रामीण कह रहे हैं कि आरोपी गांव में ही देखा गया है, लेकिन छात्रा का कोई आता पता नहीं चल रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि छात्रा को कटिहार में रखा गया है. इधर छात्रा के परिजन अपहरण कर हत्या की आशंका बता रहे है. मालूम हो कि अपहृत छात्रा का पिता संतोष मंडल ने रविवार को खरीक थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिए तुलसीपुर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. अपहृत छात्रा की माँ रेखा देवी और पिता संतोष मंडल ने बताया क़ि उसकी चौदह वर्षीय बेटी शनिवार को करीब दो बजे दिन से अपहृत है. बीते दो दिनों से बेटी की खोज़ बीन की लेकिन कोई पता नही चला है. उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे दिन बगल के परोसी अजय मंडल की पत्नी उसकी बेटी स्वेता को बुलाने घर आयी थी. अजय की पत्नी ने स्वेता को अपने साथ घर ले गयी. कई घंटे बीत गए लेकिन स्वेता लौटकर घर नहीं आयी. उसने अजय मंडल के घर पहुंच कर खोजबीन और अजय मंडल और उसकी पत्नी से बेटी के बारे में पूछा लेकिन अपहृत बेटी के बारे में झूठ और भ्रामक बात बताकर ताल मटोल किया कहा क़ि कुछ देर में आ जाएगा. बेटी के वापस आने का घंटों इन्तजार करने के बाद भी बेटी वापस नही आयी. अपहृत छात्रा के परिजनों का कहना है क़ि तुलसीपुर गाँव का राहुल मंडल दुर्गेस मंडल शतवीर मंडल राहुल का पिता अजय और उसकी पत्नी ने मिलकर उसकी बेटी स्वेता को अपहृत कर हत्या कर दी है. परिजनों ने नवगछिया एसपी डीएसपी मुकुल रंजन को आवेदन देकर छात्र की बरामदगी की गुहार लगाई है. इस सैदव मेंअपहृत छात्रा के पिता संतोष मंडल के बयान पर रविवार को तुलसीपुर के राहुल, दिर्गेश, शतवीर समेत पाँच लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.