p18_assulting

खरीक  : खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मंगलवार को पूर्व में हूए विवाद में समझौता करने व दबाव बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच उस समय विवाद गहरा गया जब एक पक्ष जबरिया दूसरे पक्ष के घर पर पंचायत के लिए आ धमके. घर पर विरोधी खेमे को देख स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।वहीं एक पक्ष की ओर से  सुधीर यादव ने दूसरे पक्ष के सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानन्द यादव उसके पुत्र व्यास यादव मनोज यादव समेय महिला सदस्यों परमंगलवार को घर घुसकर मारपीट करने घर में आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास करने और सेवनिवृत्त शिक्षकपुत्र ब्यास यादव पर वि वाहित पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप  लगाते हुए खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये आवेदन दिया है. आरोपित सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि सूचक ने मुझपर पूर्व में हुए जानलेवा हमला में आरोपित रहा है मंगलवार को खुद बनावटी धटना बना कर मुझे और मेरे परिवार को झूठे मामले में फसाने का षडयंत्र कर लंबित मामले उठाने के लिये दबाव बना रहा है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला मनगढ़ंत लग रहा है. पुलिस तथ्यों की छानबीन कर रही है.

2.