भागलपुर। स्नातक पार्ट थ्री साइंस का रिजल्ट अभी तक तैयार नहीं हुआ है मगर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी। प्रति कुलपति डॉ. रामयतन प्रसाद ने अपने कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक प्रो. पवन कुमार सिन्हा और कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. जयनंदन सिंह की मौजूदगी में रिजल्ट की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि करीब तीन हजार छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसे विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में पेंडिंग की समस्या कम है लेकिन विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट डाला ही नहीं गया। अब विवि के अधिकारी कह रहे हैं कुछ तकनीकी खामियों की वजह से रिजल्ट अपलोड नहीं किया जा सका है। गुरुवार को रिजल्ट को डाउनलोड करने की बात वे कह रहे हैं। भले ही कुछ छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा, लेकिन पूरा परीक्षाफल दुर्गा पूजा के बाद भी निकल पाएगा, इसमें संदेह है।

परेशान रहे छात्र

रिजल्ट की झूठी घोषणा करने के कारण छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्र विवि की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट खोजते नजर आए लेकिन रिजल्ट का कोई पता नहीं चला। पीआरओ भी परीक्षाफल घोषित हुआ या नहीं इसको लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।

Whatsapp group Join

जून में हुई थी परीक्षा

स्नातक पार्ट थ्री साइंस की परीक्षा जून में हुई थी। अगस्त तक रिजल्ट तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन सितंबर बीतने वाला है और अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। इधर कला का परीक्षाफल घोषित कब होगा, यह बताने के लिए भी विवि के अधिकारी तैयार नहीं हैं। कोई 20 दिन तो कोई सवा महीने बाद रिजल्ट निकलने की बात कह रहा है।