टीएमबीयू के 58 साल पूरा होने पर सीनेट हॉल में 12 जुलाई को स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी प्रशिक्षण गुप्तेश्वर पांडे होंगे। कुलपति प्रो. एनके झा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेन्द्र ने दी।

डॉ. योगेन्द्र ने बताया कि कुलपति ने मुख्य अतिथि से बातकर कार्यक्रम में बुलाया है और सहमति मिल गई है। डॉ. योगेन्द्र ने इसकी तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में वहां आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, मूर्ति सफाई, सेवानिवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र से सम्मानित करने पर चर्चा की। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के दो थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

तिलकामांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और बीएन कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित होंगे। बैठक में इंजीनियर, प्रॉक्टर सांस्कृतिक परिषद की सचिव निशा झा व एनएसएस के समन्वयक दीपो महतो उपस्थित थे।

Whatsapp group Join