800x480_IMAGE62980905

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हैकरों ने समाचार-पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) के एक ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया और इस तरह की झूठी खबरें पोस्ट कीं कि रूस, अमेरिका पर मिसाइल से हमले करने वाला है। समाचार-पत्र ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कर रहा है। हैकरों ने रविवार को एनवाईटी का एक वीडियो ट्विटर अकांउट हैक कर लिया और सुबह करीब 9.40 बजे किए गए ट्वीट से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के लीक हुए बयान का हवाला देते हुए अमेरिका पर हमले की झूठी खबर फैलाने की कोशिश की।

हालांकि, चेतावनी देने वाले इस ट्वीट को जल्द ही हटा लिया गया। इस ट्वीट की जिम्मेदारी हैकर समूह ऑवरमाइन ने ली है। इससे पहले यह समूह कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी ले चुका है।