नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पंचायत के मुखिया रविन्द्र दास व उनके पुत्र व सहयोगियों ने पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार दास को पीट पीट कर अधमरा कर दिया है. मारपीट में घायल वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार दास को गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडल अस्पताल में घायल वार्ड सदस्य का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

,, मारपीट में घायल वार्ड सदस्य का मायागंज अस्पताल में चल रहा है इलाज

,, वार्ड सदस्य के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

घटना के संबंध में घायल वार्ड सदस्य के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी में तेतरी के मुखिया रविंद्र दास व उनके पुत्र बिसमनी दास सहित रणवीर दास, सुजीत दास, ललन दास, प्रकाश दास, प्रमोद दास, विकास दास एवं मनीष दास को नामजद किया गया है. घायल वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह अपने घर पर खाना खाने के बाद बैठा हुआ था.

उसी समय सभी अभियुक्त हथियार से लेश होकर आए और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसा नही देने पर उनलोगों ने हथियार के बट से सर पर मारकर घायल कर दिया. इस दौरान उन लोगो ने लाठी से पीट पीटकर घायल कर दिया. वहीं नवगछिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Whatsapp group Join

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वही घटना को लेकर पंचायत में ऐसी चर्चा है कि सात निश्चय योजना के कार्य को लेकर मुखिया एवं वार्ड सदस्य के बीच मतभेद चल रहा था. वहीं लोगों का मानना है कि उसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी.