IMG-20160727-WA0004

प्रतिनिधि नारायणपुर :  प्रखंड के कोसी नदी के बदला नगडपाडा तटबंध का निरिक्षण नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह एसीओ बिनोद कुमारए सीआई अंबिका पासवानए बीओ रामपुकार रामए प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, जिलापार्षद उषा मिश्रा ने बुधवार को  भवानीपुर के पास बांध पे चल रहे जिओ बैग कार्य का निरिक्षण किया व आवश्यक निर्देश भी दिया. रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव पुरी तरह कोसी नदी से बाढ की चपेट में आकर टापु में तब्दील हो गया है. जहां नाव से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गॉव पहुंच लोगों की समस्या से अवगत हुए. मौके पर ग्रामीणों ने आवागमन के लिए दो नाव की मांग, बिलीचिंग पाउडर का छिडकाव, लगभग सौ एकड लगी धान व मकई की फसल बरबाद होने व मवेशी के चारा की समस्या बताई. मौके पर पदाधिकारी ने पीएचसी पदाधिकारी से संपर्क कर तेलडीहा में बिलिचिंग व डाक्टर व एएनएम को भेज बाढ पीडीत को मदद करने की बात कही.  उच्च विद्यालय नारायणपुर, उच्च विद्यालय, पहाड़पुर मध्य विद्यालय नारायणपुर में पठन पाठन सहित बिधालय की जर्जर भवन को देख दुसरे कमरा में कक्षा लेने की सलाह दी. रायपुर गांव में पोखर के पास बिहार सरकार की जमीन अतिक्रमण कर रहे लोगों को खाली करने का निर्देश दिया. मौके पर ललन मिश्रा, मुखिया उमाकांत शर्मा, समिति सदस्य कृष्णदेव शर्मा, भवेश शर्मा, पंसस शंकर शर्मा, देवनारायण मंडल, पप्पु यादव, गब्बर, अखिलेश, रमण, शिक्षक प्रियरंजन सहित अन्य ग्रामीण थे