अगर काम के तनाव से रात की नींद चौपट हो रही हो तो पनीर का सेवन कर इससे बचा जा सकता है। पनीर में प्रोटीन के अलावा कई ऐसे तत्व हैं जो सेहत के लिए लाभदायक हैं। आयुर्वेद के जानकार मदन जोगी इसके फायदे बतो रहे हैं।

यह हैं पनीर खाने के फायदे
रात को नींद नहीं आती या फिर तनाव से ग्रस्त हैं तो सोने से पहले खाने में पनीर का सेवन करें, नींद अच्छी आएगी। पनीर में ट्राईप्टोफन एमिनो एसिड पाया जाता है, जो तनाव कम करने और नींद को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

पनीर का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है। रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होती है तो बीमारियों से लड़ने की शरीर की क्षमता बढ़ जाती है।

Whatsapp group Join

गठिया रोग में भी पनीर का सेवन लाभकारी है। पनीर में प्रोटीन, कैल्शियम और उच्च मात्रा में विटामिन और मिनरल्स का सेवन है और ये सभी चीजें पनीर में मौजूद होती है। दांतो को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है। पनीर में कैल्शियम उच्च मात्रा में मिलता है। पनीर सेल्विया के प्रवाह को बढ़ाता है और दांतों से एसिड और शर्करा को साफ करता है।