नवगछिया : बुधवार की सरे शाम नवगछीया टाउन थाना के ठीक सामने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी डीलर रामचंद्र शाह की दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दिए जाने के बाद नवगछिया पुलिस की नींद हराम हो गई है. हत्याकांड के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी के द्वारा दो स्पेशल टास्क टीम गठित की गई है. गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर स्पेशल टीम के द्वारा रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में उपेंद्र यादव के घर पर की गई छापेमारी के बाद दो देसी कट्टा एवं एक दर्जन कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

– एसपी द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने भवानीपुर गांव में की कार्रवाई

– पुलिस को संदेह दोनों रामचंद्र हत्याकांड में हैं शामिल

,, दोनों युवकों से पुलिस द्वारा की जा रही सघन पूछताछ

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों में से एक युवक उपेंद्र यादव के पुत्र विभाष यादव बताया जा रहा है. जबकि दूसरे युवक ने अपनी पहचान असम राज्य स्थित शिवसागर जिला अंतर्गत सुनारी थाना क्षेत्र के सुनारी निवासी भीम बहादुर क्षत्रिय के पुत्र कृष्णा क्षत्रिय के रूप में बताया है. दोनों युवकों की गिरफ्तारी की तार डीलर रामचंद्र साह हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को रंगरा थाने में रखा गया है. जहां सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. दोनों युवकों से पुलिसिया पूछताछ के क्रम में डीलर हत्याकांड के संबंध में अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है. छापेमारी टीम में नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा थाना, गोपालपुर थाना एवं नवगछिया टाउन थाने की पुलिस शामिल थी.

– गिरफ्तार दोनों युवकों के बारे में भाड़े के शूटर होने की जताई जा रही आशंका

दूसरी ओर पुलिसिया पूछताछ के क्रम में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए विभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि डीलर हत्याकांड के नामजद आरोपी ब्रजेश यादव के छोटे भाई रिकन यादव का वह दोस्त रहा है. रिकन यादव का 90 के दशक में हत्या हो चुका है. इसी बजह से ब्रजेश यादव उनके घर पर यदा कदा आता रहता था. असमिया युवक ने बताया कि वह उपेंद्र यादव के यहां डेढ़ साल से रह कर उनका भैंस चराने का काम करता है.

Whatsapp group Join

मगर युवक द्वारा बताए गया यह बात पुलिस को पच नहीं रही है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार किए गए असमिया युवक के बारे में भाड़े के शूटर होने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल पुलिस की विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है. दोनों युवकों के रामचंद्र साह हत्याकांड में संलिप्तता की भी जांच चल रही है. पुलिसिया जांच में अगर दोनों के संलिप्ता पाई गई तो दोनों को हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जा सकता है.