नवगछिया डॉट कॉम : पिछले दिनों ही भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने सोनवर्षा निवासी भाजपा नेता प्रोफेसर गौतम कुमार को जिला प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है. जब से बिहार के सत्ता में भाजपा आई है तब से नवगछिया में देखा जा रहा है कि भाजपा के नेता बोलते बहुत कम है. मेरे कहने का आशय यह है कि भाजपा नेता बैठकों में तो दिखते हैं, मन की बात सुनते भी देखे जा सकते हैं, साफ-सफाई हो या ना हो साफ सफाई करते हुए भाजपा नेताओं का फोटो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. लेकिन नवगछिया के कई मुद्दे, खासकर जमीन से जुड़े मुद्दे पर आजकल भाजपा के नेता कन्नी काटते नजर आते हैं. बिजली की समस्या हो, अपराध की समस्या हो, विधि व्यवस्था की समस्या हो, कटाव और विस्थापन का दंश हो, बाबा बिशु राउत सेतु के फोरलेन का मुद्दा हो, नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के आरओबी का मुद्दा हो। ऐसे मुद्दों पर भाजपा नेताओं में एक चुप्पी जरूर है. शायद इसी चुप्पी को तोड़ने के लिए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने प्रोफेसर गौतम कुमार को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया हो.

जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल और नवगछिया अनुमंडल की आम जनता के आकांक्षाओं और उम्मीद पर जिला प्रवक्ता गौरव प्रोफेसर गौतम कहां तक खड़े उतर पाते हैं यह तो भविष्य तय करेगा. गौतम ने बोलना शुरु कर दिया है. गौतम अच्छा बोलते हैं इसमें कोई दो राय नहीं. लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि 3 साल पहले तक लाल सलाम बोलने वाले कामरेड गौतम अब वंदे मातरम किस अंदाज में बोलेंगे। साम्यवाद की सामाजिक विचारधारा के उपज प्रोफेसर गौतम किस तरह दक्षिणपंथी विचारधारा की पैरवी करेंगे ? यह देखना वाकई मजेदार होगा.

बहरहाल शनिवार को पत्रकार धनंजय कुमार सुमन ने भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रोफेसर गौतम कुमार से चंद मिनट की बातचीत की है. बातचीत के दौरान प्रोफेसर गौतम ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह बनाम युवा राजद प्रवक्ता अरुण यादव प्रकरण, वीरपुर वीरपुर एनएच 106 पर क्रेडिट लेने की होड़ आदि मामलों पर खुलकर अपने विचारों को रखा है. बातचीत का वीडियो देखने के लिए

Whatsapp group Join

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. ?