खरीक : हिंदुस्तान पेट्रोलियम श्यामा गैस एजेंसी खरीक के वाहन चालक से बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा कंपनी टोला में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एचपी गैस डिलीवरी (बीआर10जीए 0381) वाहन के चालक गौतम कुमार और नीलेश कुमार से 35750 रुपए नगद लूट लिया. पता करने पर पता चला की हगना घूमर पिता व्यास कुमार अपने साथ 4 अज्ञात अपराधियों के साथ असलाहों से लैस होकर आया और अचानक HP गैस गाड़ी के चालक गौतम कुमार और नीलेश कुमार को हथियार सटाकर अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद सभी अपराधियों ने एक स्वर में कहा जो भी रकम है तुरंत दे दो नहीं तो गोली मार देंगे.

भयभीत होकर एचपी गैस चालक और सहयोगी गौतम कुमार और नीलेश कुमार ने अपने पास से एचपी गैस एजेंसी के लिए संग्रहित रकम 35750 रुपये अपराधियों को निकाल कर देना पड़ा उसके बावजूद भी अपराधियों ने एचपी गैस चालक और सहयोगी के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया. मां की सूचना मिलने पर एचपी गैस एजेंसी खरीक के मालिक राकेश कुमार ने भागलपुर के डीआईजी नवगछिया एसपी को टेलीफोन से घटना की सूचना दी.

घटना की सूचना मिलने पर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है और लुटेरे अपराधियों की तारीख के लिए छापेमारी और खोजबीन कर रही है. समाचार संप्रेषित करने तक लुटेरे हगना कुमार और उसके सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सभी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर रामनगर की ओर भाग गया. लूट की घटना घटित होने से क्षेत्र के लोगों में अपराधियों का दहशत है.

Whatsapp group Join

संदर्भ में पूछे जाने पर एचपी श्यामा गैस एजेंसी के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर डिलीवरी करते हुए गाड़ी सोनबरसा कंपनी टोला पहुंची वहां पहले से घात लगाए हगना कुमार समेत अन्य चार अज्ञात अपराधियों ने थ्रीनट सटाकर ड्राइवर और उसके सहयोगी कलेक्शन किया हुआ 35750 रुपया नगद लूट कर लिया घटना की सूचना डीआईजी भागलपुर को दी गई. अभी तक लूट की गई रकम बरामद नहीं हो सकी इस संदर्भ में बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.