नारायणपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गाँवों में शनिवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र में किसानों का हाल बेहाल हो गया.जबकि सिंहपुर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या एक मधुरापुर निवासी उदयशंकर मिश्रा के घर पर बजरंगबली के ध्वजा पर जोरदार आवाज के साथ ब्रजपात होने से घर में परिजनों का एवं मुहल्ले के लोगों में अफरा तफरी मच गया.

क्षेत्र में लगभग 30 प्रतिशत किसान गंगा दियारा व कोसी दियारा में गेहूँ की फसल तैयारी करने में लगे है.जिसे बारिश से हानि हुआ तो मकई की फसल को फायदेमंद.

आम लीची के फलों को नुकसान हुआ किसान बंटी झा ने बताया कि आम में ओलावृष्टि होने पर दाग पड़ जाता है. क्षेत्र में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुए लेकिन बिजली की गर्जना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ देर के लोगों ने मोबाईल को बंद भी रखा.

Whatsapp group Join