रखंड ,अंचल,पीएचसी, नवोदय बिधालय, गंगा व कोसी तटबंध  का निरिक्षण
नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शनिवार को नवगछिया एसडीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर  बिकास की गति को रफ्तार लाने  व पंचायत में हो रही समस्या से  रूबरू हुए .वहीं बैठक में प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ने  बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए  जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक  सहयोग से हटाने का मुद्दा उठाया

वहीं उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने वृद्धा पेंशन में ब्लाॅक कर्मी के लापरवाही से खाता में पैसा नहीं जाने का मुद्दा उठाया मौके पर एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए बीडीओ सह सीओ सत्येन्द्र सिंह को नोटिस जारी कर सड़क मापी कर सहयोग करने की बात कही व वृद्धा पेंशन के लिए ऑपरेटर बढाकर पेंशन में सहयोग करने  का निर्देश दिया वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा ऑगनबाडी केंद्र में मनमानी व वसूली करने के आरोप व बैठक में  शामिल नहीं होने पर स्पष्टीकरण पुछने की बात कही साथ ही प्रखंड, अंचल, पीएचसी, नवोदय बिधालय, बदला नगरपारा  कर्पूरी कोसी तटबंध, गंगा जमींदारी तटबंध का निरिक्षण कर कायॆ  में तेजी लाने को कहा लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही मौके पर  प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव,  बीडीओ सतेंद्र सिंह, बीओ रामपुकार राम, पीएचसी प्रभारी  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, डाॅ  ऑनंद मोहन, डा बिनोद कुमार , प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया ईशो यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा, मुखिया उमाकांत शर्मा, मुखिया  मुन्नी मिश्रा,  पंचायत समिति सदस्य  रंधीर मंडल  सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि  मौजूद थे.