पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एससीएसटी और पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को लिए सौगात लेकर आई है। सीएम नीतीश छात्रों के लिए एक हजार प्रतिमाह छात्रावास अनुदान योजना की शुरुआत कर रहे हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एससीएसटी और पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए एक हजार प्रतिमाह छात्रावास अनुदान योजना की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही साथ पीटी में सफल छात्र छात्राओं को बीपीएससी की आगे की तैयारी के लिए 50,000 और यूपीएससी की तैयारी के लिए एक लाख देने की योजनाा भी शुरू कर रहे है।

एससीएसटी के छात्रावासों की संख्या 111 है, जिसमें 5500 छात्रों को छात्रावास अनुदान योजना का सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए 33 छात्रावास हैं। जिसमें रहने वाले 3200 छात्र को भी छात्रावास अनुदान योजना का लाभ मिलेगा।

Whatsapp group Join

बता दें कि एससीएसटी पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए खाद्यान्न योजना की सीएम ने शुरुआत की। सभी योजना बिहार सरकार के चार विभाग के सहयोग से शुरू किया जा रहा है