नवगछिया : खरीक के ध्रुवगंज काली मंदिर परिसर में देर शाम परम पुज्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्तिक स्नान पुजन् का महत्व लक्ष्मी पुजन और फल प्राप्ति की महत्व को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कार्तिक माह में सुबह स्नान कर इष्ट देव के पूजन से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रशन्न होती है और मानव का जीवन धन धान्य से पूर्ण कर देती है. बाबा ने यह भी कहा कि लक्ष्मीं चंचला होती है और जहां सत्कर्म हो वहां ज्यादा दिन ठहरती है.

बाबा ने कहा कि हरेक मनुष्य को अपने आप को सत कर्मों से जोड़ना चाहिये. बाबा ने मां काली की महिमा का भी अपने प्रवचन में बखान किया. इस अवसर पर बाबा ने गांव के ही दो बच्चों को दीक्षित भी किया. इस अवसर पर शिव प्रेमानंद, पंडित मांगन, मिल्टन, संजीव भगत, पिंकू, माधवानंद जी, पंकज कुमार भारती, शिव शक्ति योग पीठ दिल्ली कमिटी के सदस्य निकेश पाण्डेय एवं शेलेश भगत की भी आयोजन में भागीदारी थी.