img-20161127-wa0029

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : मध्य विद्यालय दास टोला मिरजाफरी में राजाराम साह अध्यक्षता में हो रहे सात दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया. श्री श्री आगमनन्द महाराज जी सानिध्य प्राप्त एवं योग के क्षेत्र राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त विनोद विश्वास ने सभी योग साधकों हर रोज योग अनिवार्य करने की गुरू दक्षिणा माॅगी. साथ समाज को सकारात्मक माहौल में बच्चों का भविष्य तभी संवर सकता हैं जब एक आप अपने आप योग की ओर आकर भारतीय पद्धति और भारतीय संस्कार बच्चो को दे सके. ध्रुवगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने समापन समारोह में अंग वस्त्र देकर विदाई दी।वही सातो दिन शिविर में उपस्थित साधक दिनेश प्रसाद दास, दिलीप साह, राजु साह ,छेदी दास, सुमित, अनिल, धर्मेन्द्र आदि का योगचार्य का गुरू उपहार देकर सम्मानित किया. वही चंदन कुमार ठाकुर ,ने इस शिविर में अपना अनुभव बताया कि आज सभी गैस्ट्रिक से लगभग लोग पीड़ित है और मैं भी था. दवाई का आदि होने लगा था. साथ पेट बाहर निकलने लगा मोटापा बढ़ती जा रहे. लेकिन जब से योग साधना और भौतिक वस्तु की त्याग को अपनाया तो आज मोटापा भी कम हुआ और गैस्ट्रिक अब कोई शिकायत नही. यह श्रेय सिर्फ व सिर्फ योग और हानिकारक भोजन तत्व की परहेज की क्रिया को देता हूॅ. वही गंगाधर कुमर पूर्व सरपंच ध्रुवगंज पंचायत यही समस्या. योग शिविर में पवन ,संजय, विशुनदेव आदि योग शिविर भाग लेकर अपने अनुभव को शेयर किया.