गोपालपुर : माघी पूर्णिमाँ के शुभ अवसर पर विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई .गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अपने -अपने इष्ट देवों की पूजा -अर्चना कर दान -पुण्य किया .इस अवसर पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का जन सैलाव उमड पडा .गोपालपुर ,इस्माईलपुर व रंगरा चौक प्रखंडों के उत्तरवाहिनी गंगा नदी के किनारे नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों सहित सीमावर्त्ती जिले से लाखों की संख्या में एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था .

इस मौके पर गोपालपुर प्रखंड के बुद्धूचक सरस्वती स्थान के निकट रामधुन व भव्य मेले का आयोजन किया गया .रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा स्थित गंगा घाट जिसे बटेश्वर स्थान के नाम से जाना जाता है

पर यञ व भव्य मेला का आयोजन किया गया है .यहाँ के मेले का मुख्य आकर्षण लकडी के बने सामानों की दुकानें हैं.यहाँ मनोकामना पूरी होने पर मुंडन संस्कार व गंगा नदी में पाठी लुटाया जाता है.

Whatsapp group Join