नवगछिया : नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. अपराध गोष्ठी में पुलिस जिला के सभी थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हुए. मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को मुहर्रम त्यौहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीपीओ ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर सभी थानाध्यक्ष अभी से तैयारी में जुट जाए.

त्योहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग व पुलिस गश्ती बढ़ाए थानाध्यक्ष : एसडीपीओ

मद्य निषेध पर थाना क्षेत्र में होगा वाद विवाद प्रतियोगिता, निकलेगा जागरूकता रैली

उन्होंने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में अपनी गतिविधि बनाने जहां मोहर्रम का त्योहार होता है. वहां के आयोजन समिति से संपर्क स्थापित करने और क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वैसे व्यक्ति जिससे त्योहार में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो वैसे व्यक्ति पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजे.

Whatsapp group Join

वहीं उन्होंने मध निषेध को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को मद्य निषेध को लेकर थाना क्षेत्र में वाद विवाद प्रतियोगिता, जुलूस आदि निकालकर लोगों को जागरुक करेंगे. वहीं उन्होंने कहा की हाल में त्योहार का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

त्योहार को देखते हुए सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान और पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया है. अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने सभी थानों के कांडों की समीक्षा की. वहीं उन्होंने लंबित कांडों को निष्पादित करने का भी निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया है.