मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को झंडोतोलन करने जा रहे डीएम बैद्यनाथ यादव के वाहन को रोक दिया। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को झंडोतोलन करने जा रहे डीएम बैद्यनाथ यादव को रोक दिया। महावीर चौक के पास डीएम के वाहन को रोक कर बीच सड़क पर धरना देकर बैठे सांसद श्री यादव का कहना था कि जिले में बाढ़ की स्थिति विकराल है लेकिन अधिकारी बेफिक्र हैं।

आज भी हजारों लोग पानी में फंसे हैं। उन्हें पिछले 5 दिनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला है। सांसद ने चेतावनी दी कि अगर 12 से 24 घंटे के अंदर सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाई गई तो सभी अधिकारियों और इंजीनियरों के घरों में ताला जड़ देंगे ।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लाखों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं ऐसे में स्वतंत्रता दिवस और झंडा फहराने का अधिकार किसी को नहीं है। बाद में डीएम ने उन्हें समझाया कि जिले में बाढ़ राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है । वे खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं। इसके बाद सांसद माने और तब उन्हें झंडोतोलन के लिए जाने दिया गया।

Whatsapp group Join