IMG_20170315_23559

नवगछिया  :  कोशिश शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के विजयी प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के जीत की खुशी में उनके पैतृक गांव मदरौनी में नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारी बहुमत से लगातार जीतते आ रहे  डॉक्टर संजीव कुमार सिंह की जीत की घोषणा के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर पूर्णिया से आज अपने पैतृक गांव रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव आने के क्रम में कटिहार जिले के कुर्सेला से विजय जुलूस निकाला गया . जो रंगरा चौक, कुमादपुर चौक और मदरौनी चौक होते हुए.  उनके पैतृक निवास स्थान तक गई. इसके पूर्व रंगरा चौक पर महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापर हाट के प्रचार्य अवधेश पासवान के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉक्टर सिंह का फूल माला से स्वागत किया.  मदरौनी स्थित उनके निवास पर मदरौनी और कौशिकी पुर सहौरा पंचायत के लोगों के द्वारा नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

1_17016_1 copy

इस अवसर पर दोनों पंचायत के ग्रामीणों ने जीत की खुशी में है. उन्हें फूल माला से लाद दिया.  इस मौके पर ग्रामीण युवाओ ने जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाएं और पटाखे छोड़े. सम्मान समारोह में इस चुनाव में जीत के बारे में बोलते हुए डॉ संजीव कुमार सिंह ने  कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है.  बल्कि 14 जिले के शिक्षकों की जीत है.  जिस आशा विश्वास के साथ शिक्षकों ने मुझे यह सम्मान दिया है.  मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और आजीवन उनके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा. इस मौके पर कौशकीपुर सहौरा पंचायत के मुखिया सविता देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया शैलेंद्र प्रसाद सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक मनोरंजन प्रसाद सिंह, अविनाश सिंह, राजद नेता अशोक यादव, व अन्य कई कार्यकार्ताओं ने स्वागत किया.

Whatsapp group Join