नारायणपुर – जवाहर नवोदय विघालय नगरपारा में शनिवार को 18 वीं बार्षिकोत्सव में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भागलपुर डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि सम्पूर्णता का मंदिर है. नवोदय विघालय जहाँ से छात्र छात्राओं को नया उदय होता है. असफलता से घबराना नहीं चाहिए उसके लिए छात्र जीवन में धैर्य व ईमानदारी से मेहनत करें. सफलता आपका कदम चुमेगी. मुख्य अतिथि डीडीसी,बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा, जेपी काॅलेज प्राचार्य प्रो डाॅ बिभांशु मंडल, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रजक, पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव सहित अन्य अतिथि व अभिभावक के आगमन पर गाॅड ऑफ ऑनर देकर स्काउट छात्र ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीडीसी अमित कुमार ने दीप प्रज्जलित कर किया. विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एकांकी, नृत्य, नाट्य, गीत, सहित नोटबंदी पर आधारित कार्यक्रम पर छात्र व अभिभावक ने खुब तालियाँ बटोरे. नोटबंदी पर अभी हुईं तत्कालीन स्थिति पर नाटक का निर्देशन विद्यालय शिक्षक आशुतोष दुबे ने किया था. मुख्य अतिथि ने पेंटिंग में छात्रों की कलाकारी पर ऑटो ग्राफ देकर विद्यालय परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ ब्रजेश कुमार व संचालन पूजा मैडम ने की. पूरे साल में पढ़ाई, पेंटिंग, कला, खेल कूद सहित अन्य चीजों में सफल छात्रों के बीच अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड वितरण कर पुरूस्कृत किया गया. नवोदय बिधालय परिवार द्वारा डीडीसी को बुके एवं मेमेंन्टों भेंट किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी, डाॅ विनोद कुमार, डाॅ आनंद मोहन, सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश यादव, विनोद यादव, सकलदेव सिंह, महेंद्र सिंह कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि बैरिष्टर सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली सहित अन्य अभिभावक व अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ उमाशंकर, उपप्राचार्य विपीन कुमार, अजीत कुमार सिंह, वंदना कुमारी, संगीता, मनीष कुमार मन्नु सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका की सराहनीय योगदान रहा.