नारायणपुर : पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सतीशनगर के गायत्री पेट्रोल पंप के सामने एन एच 31 किनारे होटल में रविवार की सुबह लगभग पाँच बजे खगड़िया की और से आ रही तेज रफ्तार से हाईवा गाड़ी संख्या बी आर 43 जी 9076 ने एक होटल के दुकान में घुसाकर होटल संचालक बिभूति मंडल (50) एवं पुत्र बादल मंडल (12) को रोंदते हुए गड्ढे में चली गई.घटनास्थल पर ही दोनों पिता पुत्र की मौत हो गई.एक पुत्र जख्मी हो गया. मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी.वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एन एच 31 पर रखकर मुआवजे को लेकर जाम कर दिया.

– एन एच 31 सतीशनगर में होटल संचालक पिता पुत्र को हाईवा ने रोंदा दोनों की मौत, एक जख्मी

– आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच को सात घंटे किया जाम

– मृतक के परिजनों को बीडीओ ने दिया चार लाख का चेक

जो सुबह 5:30 बजे से 12:30 बजे तक जाम परबत्ता बीडीओ सह सीओ कुंदन कुमार के द्वारा परिजनों को चार चार लाख रुपये चैक देने के बाद सात घंटे बाद बुद्धि जीवी वर्ग के पहल के बाद जाम को हटाया गया. जाम महेशखूंट से बिहपुर के महंथ स्थान चौक तक लंबी जाम रही. ग्रामीण लगातार डीएम व एसपीको बुलाने की मांग पर अड़े थे.

Whatsapp group Join

मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महेशखूंट,पसराहा,परबत्ता, मड़ैया, भरतखंड समेत पाँच थाने की पुलिस मौजूद थे.वहीं जदयु श्नमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पृथ्वी चंन्द्र सिंह ने वरीय पदाधिकारी से दुरभाष पर वार्ता कर मृतक के परिजनों की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी दी. मृतक सहिन्द्र मंडल को तीन पुत्री व दो पुत्र थे जिसमें एक पुत्र की साथ में घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.वहीं पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हाईवा को जप्त कर मृतक सहिंन्द्र व बादल को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया. देर शाम मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.