महिला हेमा द्वारा आग लगाकर खुदकुशी के प्रयास के मामले में महिला के पति पर रंगरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज

,, रंगरा पुलिस पहुंची पटना ,पुलिस अभिरक्षा में बाईपास स्थित विनायक अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

नवगछिया – गंभीर रूप से झुलसी महिला हेमा का पटना के एक निजी अस्पताल में मौत के बाद घटना को लेकर रंगरा के चौकीदार के बयान पर रंगरा थाने में मृतक महिला के पति विनय ठाकुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थाने में प्राथमिकी दर्ज होते ही नवगछिया डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के निर्देश पर रंगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर रात्रि रंगरा थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पटना पहुंची.

इसके बाद स्थानीय पटना पुलिस की मदद से रंगरा पुलिस द्वारा निजी अस्पताल में इलाजरत युवती कुसुम का इलाज कराया. बताते चले कि हेमा की मौत के बाद पति विनय ठाकुर द्वारा आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए पटना में ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया था. इसके बाद विनय ठाकुर अपनी बेटी को अस्पताल में ही छोड़ कर वहां से फरार हो गया था.

 

Whatsapp group Join

बाद में विनय ठाकुर अपनी बेटी को देखने के लिए जब अस्पताल पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद रंगरा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बहरहाल महिला के पति विनय ठाकुर को रंगरा पुलिस ने अपने हिरासत में रखा है. वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से जख्मी युवती कुसुम का पटना बाईपास स्थित विनायक अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.