नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के निचले इलाकों एवं विभिन्न कोल ढाबों एवं कलबलिया धार में भट्ठा मालिक एवं भू माफियाओं के मिली भगत से मिट्टी का एवं उजला बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों से अवैध रूप से मिट्टी एवं सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. इतने भारी पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के बावजूद भी प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. ताजा मामला रंगरा पंचायत के रंगरा कलबलीया धार का है, जहां पर स्थानीय भट्ठा मालिक एवं ट्रैक्टर मालिकों की मिलीभगत से काली मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है.

जानकारों की माने तो ईट के निर्माण में काली मिट्टी के इस्तेमाल से ईट में काफी मजबूती आती है. इसलिए भट्ठा मालिक काली मिट्टी का उपयोग ईट के निर्माण में धड़ल्ले से कर रहे हैं. जिसके फलस्वरुप ना केवल प्राकृतिक वातावरण पर प्रभाव पड़ रहा है. बल्कि किसानों की उपजाऊ मिट्टी कट जाने से सैकड़ों किसानों के फसलों के उत्पादन पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है. बताया जाता है कि हर वर्ष आने वाली बाढ़ के दौरान नदियां उपजाऊ मिट्टी को बहा कर यहां तक लाती है.

जो किसानों के लिए वरदान साबित होता है. जिसके फलस्वरुप किसानों के फसलों के उत्पादन में काफी मात्रा में वृद्धि देखी जाती है. इतने बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन के बावजूद भी ना तो प्रशासन की नींद खुल रही है. न हीं खनन विभाग के पदाधिकारियों का अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही उजागर हुआ है. भूमाफिया प्रतिदिन कल बलिया धार से सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध खनन के जरिए मिट्टी का कटाव कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रही है.

Whatsapp group Join

कहते है खनन पदाधिकारी

नवगछिया खनन पदाधिकारी प्रसून कुमार ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. तो हम क्या बोलेंगे

कहते है थाना अध्यक्ष

रंगरा थाना अध्यक्ष कोशल कुमार ने बताया कि अवैध खनन होने की सुचना मिली है और उसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसका स्थल पर जाकर सत्यापन कर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.