खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर निवासी अमोद कुमार चौधरी ने ₹20000 की रंगदारी मांगी जाने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आमोद का कहना है कि 5 दिसंबर को शाम में जब वह सुबोध मंडल के दरवाजे पर था तो उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि मैं निरंजन सिंह का लड़का बोल रहा हूं.

सुबह होते ही तुम मुझे ₹20000 की रंगदारी दे देना नहीं तो तुम्हें गोली मार देंगे. आमोद का कहना है कि फोन बंद करके वह बगीचे की तरफ गया तो वहां तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया.

तीनों लोगों से वह किसी तरह से बच कर भागा और अपने एक संबंधी के यहां झंडापुर चला गया. बाद में जब मोबाइल नंबर की जानकारी ली तो पता चला कि नंबर 7255035327  ग्राम जमालपुर का है. आमोद का कहना है कि विकास नहीं दूसरे के नाम पर उस से रंगदारी मांगी है. आमोद ने मामले में कार्रवाई करने की मांग खरीक के थानाध्यक्ष से की है.

Whatsapp group Join