
नवगछिया : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी से 10 सर्कुलर रोड,पटना स्थित आवास पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मिलकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद जी ने नोटबंदी के खिलाफ युवा राजद द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलो में चलाये जा रहे जनजागरण अभियान और महाधरना को सफल बनने में अहम भूमिका की सराहना किया. नोटबंदी के साइड इफेक्ट की जानकारी आम – अवाम किसान, मजदूर तक ले जाने को कहा. प्रदेश प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी से मिलकर आशीर्वाद लेने के बाद ऊर्जा प्राप्त होती है. मिलने के बाद बहुत ही राजनितिक रूप से ज्ञानवर्धक बाते सीखने को मिलता है।इस अवसर पर संगठनात्मक बाते भी हुई और भागलपुर,नवगछिया से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण विकास कार्यो की भी चर्चा किये. राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ आम अवाम ने महाधरना को ऐतिहासिक बना कर पीएम नरेद्र मोदी को सन्देश दे दिया है बिहार के जनता ने कि उनके रवैये और जनविरोधी कार्यो से गरीब गुरबो में आक्रोश व्याप्त है.