नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखण्ड के नारायणपुर पसराहा के मध्य रेल अप ट्रेक धँस जाने के कारण छठे दिन भी परिचालन प्रभावित रहा. लगातार सोनपुर डीआरएम अतुल्य कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी के मौजूदगी में युद्ध स्तर पर कार्य कर परिचालन शुरू करवाने के लिए ताकत झोंक दिये हैं. इसके बावजूद सफलता नहीं मिलते देख कार्य स्थल पर थाना बिहपुर से पंडित शंकर झा व सीनयर सैक्सन इंजीनियर एल बी साह ने विधि विधान के साथ पुजा अर्चना की.

वहीं एडीआरएम आर पी मिश्रा ने बताया कि तीन घंटे की पुजा अर्चना के बाद धसान में कमी आई व कार्यस्थल पर कार्य में बढोतरी हुई है देर शाम तक परिचालन शुरू होने की संभावना हैं वहीं स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि रेलखंडो पर कार्य को लेकर डायवर्ट कर ट्रेन का परिचालन कराने सहित रद्द ट्रेनों की संख्या में इजाफा हुआ है.

मौकै पर एडीआरएम आर पी मिश्रा मुख्य ट्रेक इंजीनियर हाजीपुर आर के सिंह ,सीनीयर डीईएन कोड मो.जावेद अख्तर, सीनीयर डीईएन टु संजय कुमार ,सैक्सन इंजीनियर एल बी साह सहित अन्य पदाधिकारी कार्यस्थल पर मौजूद थे.

Whatsapp group Join