नवगछिया : अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सरे शाम रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश के पुत्र एवं जदयू नेता अखिलेश सिंह निषाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. अखिलेश सिंह जदयू नेता के साथ साथ प्रखंड साक्षरता समिति के संयोजक भी हैं. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध की गई गोलीबारी में अखिलेश सिंह को दो गोली लगी है. एक गोली जबड़े के निकट जबकि दूसरी गोली दाहिने कंधे में लगी है. गोली लगने के बाद अखिलेश गंभीर रुप से जख्मी होकर वहीं गिर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना रंगरा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार को दी.

,, अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा सधुआ चापर

घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंची रंगरा पुलिस के द्वारा आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति नाजुक बताई गई है. रंगरा पुलिस द्वारा घटना की पुष्टि की गई है. मिली जानकारी अनुसार पहले से घात लगाए तीन चार अज्ञात अपराधियों ने सधुआ के पुस्तकालय के समीप अंधा धुंध गोलियों की बौछार कर उनपर उस समय जानलेवा हमला कर दिया. जब वह मोटरसाइकिल से सधुआ स्थित बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे.

अपराधियों द्वारा किए गए ताबड़तोड़ गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा सधुआ गांव थर्रा उठा. घटना के बाद देखते ही देखते सधुआ बाजार के तमाम दुकानों के शटर धराधर गिरने शुरू हो गए. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत फैल गया. गांव के आसपास के लोगों ने भय से अपने घरों के दरवाजे एवं खिड़कियां बंद शुरू करने शुरू कर दिए एवं लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना के बाद परिजनों ने अपना मुंह खोलने से इनकार किया है. घटना की पुष्टि करते हुए रंगरा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने इस बाबत बताया कि पहले से घात लगाए तीन चार अपराधियों द्वारा सधवा बाजार से घर जाने के क्रम में पुस्तकालय के समीप इनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.

Whatsapp group Join

परिजनों ने कि अपराधियों की पहचान

अखिलेश सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में परिजनों ने कुछ अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. परिजनों का कहना है कि होली में किसी बात को लेकर हुए विवाद के समय है अखिलेश को जान से मारने की धमकी दी थी. परिजनों का कहना है कि इस घटना में सधुवा गांव के शिवनरेश पंडित के पुत्र प्रशांत कुमार और भासा यादव के पुत्र के साथ एक अन्य अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है.