images2

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में  शनिवार को मध्य बिधालय रायपुर, मनोहरपुर, कुशाहा, सहित अन्य  बिधालय  के छात्र छात्राओं ने बिधालय द्वारा कक्षा अष्टम व द्वितीय वगॆ को पुस्तक उपलब्ध नहीं  कराने को लेकर तख्ती लगाकर  प्रदर्शन कर बीडीओ का घेराव किया. जिसका नेतृत्व रायपुर के ग्रामीण समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने किया. छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान बीडीओ अंकल मुझे कुपन नहीं किताब चाहिए, डी एम अंकल मुझे पढ़ने का मौका दिया जाए. हमलोग अभी नादान है मुझे कुपन नहीं  किताब दें. प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग दौ सौ छात्र छात्राओं नारे लगा रहे थे।दो घंटे बाद  भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल सिंह पुलिस बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व छात्र एवं  ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेजा. वहीं ग्रामीण प्रमोद शर्मा ने  आरोप लगाया कि बीडीओ साहब  आवेदन नहीं लिये साथ ही  बदसलूकी की और कहा भागते हो  कि  प्रशासन को बुलाकर कायॆवाई  करें. वहीं  बीडीओ सतेंद्र सिंह ने कहा गलत तरीके से  बच्चों को  गुमराह कर प्रदर्शन किया.