भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज, भागलपुर के आइएससी के छात्र सुनील कुमार (18) ने परीक्षा के तनाव में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकशी कर ली। वह जगदीशपुर के पुरैनी का रहने वाला है। वह पिछली बार इंटर की परीक्षा में फेल कर गया था। इस कारण उस पर इस बार परीक्षा में पास होना बड़ी चुनौती थी। परिजन के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के बाद से ही वह काफी तनाव में रहने लगा था। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि उसने इंटर की दो विषयों की परीक्षा दी है। मगर अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है।

मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई मौत :

सुनील के पिता ने बताया कि दोपहर में उन्होंने उससे दो-तीन बार बात करने के लिए आवाज लगाई। लेकिन, वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। यह देख वे खुद ही उसके कमरे में जा पहुंचे तो देखा सुनील बैठ कर उल्टी कर रहा था। यह देख वे घबराते हुए उसके पास पहुंचे और पूछा कि क्या खाया। मगर उसने कुछ नहीं बताया। आननफानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, रात करीब 8.30 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता के मुताबिक उसकी मां की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व ही हो गई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा है।

सेंटर पर है काफी सख्ती :

इंटर परीक्षा के दौरान इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। छात्रों द्वारा की जाने वाली जरा सा चूक पर उन्हें दंडित किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग समेत अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं। कदाचार के कारण कई परीक्षार्थी अपनी परीक्षा भी छोड़ रहे हैं। यहीं नहीं जिस केंद्र पर कदाचार की शिकायत आती है। वहां के केंद्राधीक्षक से जवाब तलब कर शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है। इस कारण केंद्रों पर छात्रों के साथ कोई भी लचीलापन प्रशासन नहीं दिखा रही है। इस कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर काफी तनाव में हैं।

Whatsapp group Join