bseb

नारायणपुर – प्रखंड के  उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में  मैट्रिक के प्रवेश पत्र के नाम पर दुसरे दिन रविवार को  भी शिक्षक के द्वारा प्रति छात्र 30 रूपये की वसूली की गई. मालूम हो कि शनिवार को छात्रों द्वारा प्रवेश  पत्र में 30 रूपये व फामॆ भरने के समय ऑन लाइन के नाम पर 50 रूपये प्रति छात्र वसूली को लेकर  हंगामा किया था जिसे भवानीपुर  पुलिस व बुद्धिजीवी वर्ग के पहल पर मामला शांत हुआ था फिर दुसरे दिन भी प्रधानाचायॆ की मिलीभगत से  शिक्षक द्वारा वसूली किया गया छात्र राजू, सन्नी, अंकेश, दिपक, प्रीति, जुही, लक्की, काजल सहित अन्य ने आरोप लगाया कि शिक्षक  राजीव कान्त झा ने पैसे नहीं देने पर  दुबारा घर से रूपया लाने के बाद  प्रवेश पत्र दिया और कहा जिला शिक्षा ऑफिस में मेरा भाई रहता है. जिसे जो  करना है करो और अगर  मैट्रिक की परीक्षा देनी है तो प्रवेश  पत्र में 30 रूपया देना होगा वहीं  मामले को लेकर प्रधानाधयापक  शिवेश झा से मो नंबर 7549519656 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इंकार किया.