नारायणपुर- प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत में हो रहे गंगा कटाव में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय का पूराना भवन गंगा में विलीन हो गया.

ग्रामीण राकेश कुमार व भाजपा पंचायत अध्यक्ष संजय भारती ने बताया कि रात्रि लगभग आठ बजे   अचानक कटाव शुरू हो गई. बिधालय भवन समेत  बिधालय मैं पन्द्रह बकरी बांधी हुई थी जो गंगा में समा गई . ग्रामीणों की मदद से  तीन को गंगा नदी से बाहर निकाला गया है .कटाव की स्थिति से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबुर हैं.

वहीं सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान ने बताया कि गंगा कटाव से पीड़ीत परिवार सुरक्षित जगह उँचे जगह पर  विद्यालय के 15.एकड़ जमीन पर बसे हैं . जिन्हें पोलीथीन, चुरा, शक्कर, सहित नवगछिया एसडीओ डा आदित्य प्रकाश के निर्देश पर पशु चिकित्सक अपने सहकर्मी व नारायणपुर पीएचसी के डाक्टर एएनएम के साथ दुधैला मध्य बिधालय -2में कैंप किए हुए हैं.

Whatsapp group Join