नारायणपुर : प्रखंड के शिवधारी सुखदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में बिजली रहने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य की लापरवाही के कारण पंखा नहीं लगाने के कारण बुधवार को उम्मस भरी गर्मी से परेशान छात्रा अपनी अपनी कक्षा में बेहोश हो गई. जिसे शिक्षकों ने आनन फानन में परिजनों को सुचना देकर मधुरापुर बाजार के प्राईवेट अस्पताल में इलाज करवाया.इधर आक्रोशित छात्रा एवं छात्रा ने बिना पंखे के वर्ग में बैठने एवं पढ़ने से साफ मना कर विद्यालय से पंचायत प्रधान मुखिया बेबी देवी के पास पहुंचकर विद्यालय की दुर्दशा से अवगत कराया. जिसको लेकर प्रधानाध्यापक दिलीप साह के प्रति अभिभावकों में आक्रोश देखा गया.

अभिभावक एवं छात्र छात्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापक एवं लिपिक की मिली भगत से बिधालय में बिकास कार्य ठप्प है.छात्रों की छात्रवृत्ति राशि हो या साईकिल राशि या नेपकिन राशि अथवा बिधालय से टीसी लेना हो या नामांकन करवाना दौ सौ रुपये की वसूली आम बात है हद की सीमा कहा जाय की रुपये लेने के बावजूद छात्रों को बैंक खाते में राशि नहीं आई. अवैध रुपये की उगाही को लेकर बराबर बिधालय में शिक्षक बिवाद करते हैं स्थिति मारपीट तक पहुंच जाती है.

वहीं मुखिया बेबी देवी ने बताया कि मौजमा हाई स्कूल हमेशा बिवाद में रहता है. छात्रा लोग आवास पर आई थी जिसमें दो छात्रा गर्मी से बेहोश होकर गिर गई थी.नवटोलिया के मनोज चौधरी की पुत्री नवमीं कक्षा की छात्रा स्वाति कुमारी,मौजमा के बिवेकानंद चौधरी की पुत्री दशवीं कक्षा की छात्रा सृष्टि कुमारी बेहोश हो गई थी.

Whatsapp group Join

मामले को लेकर छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि प्रधानाध्यापक से बात कर सभी कक्षा में पंखा दिलवाया जाएगा न कि सिर्फ कार्यालय में अगर जरूरत पड़ी तो निजी कोष से भी छात्रों के हित के लिए पंखा लगवाया जाएगा. वहीं प्रधानाचार्य दिलीप साह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर पंखा लगा दिया जायेगा.