गोपालपुर प्रतिनिधि : बाढ़ का पानी निकलने के बाद बड़े पैमाने पर महामारी फैलने की आशंका के कारण सिविल सर्जन के निर्देश पर पीएचसी गोपालपुर में बीडिओ डा रत्ना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व विकास मित्र के द्वारा पंचायतों में चूना व गैमेक्सीन का छिड़काव करवाया जायेगा. बैठक में प्रमुख पति मुकेश कुमार सिंह, अभिया -पचगछिया के मुखिया मंगल मंडल, उप मुखिया पन्ना लाल मंडल, करारी तिनटंगा पंचायत के मुखिया गिरधारी पासवान सुकटिया बाजार के मुखिया गौतम शर्मा, विकास मित्र बबलू कुमार दास की मौजूदगी देखी गई. शांति समिति की बैठक गोपालपुर थाना में शांतिपूर्ण बकरीद संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बीडिओ डा रत्ना श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित जनप्रतिनिधियों की मौजीदगी देखी गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!