भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों द्वारा कवरेज करने गये प्रभात खबर के पत्रकार के छायाकार विद्यासागर पर किये गये जानलेवा हमला लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह कि घटना बहुत ही दुःख और निंदनीय है. यह हमला किसी धायाकार पर नही बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. प्रशासन अविलम्ब इस तरह के बेलगाम जूनियर डॉक्टर की दबंगई पर करवाई करे. मरीज से मारपीट कर रहे चिकित्सको की हकीकत को कवरेज करना मिडिया कर्मियों का लोकतान्त्रिक अधिकार है. इस घटना कि शिकायत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जी से मिलकर करेंगे. मालूम हो कि पिछले दिनों रविवार की रात नवजात की मौत के बाद परिजनों के हंगाम करने पर जूनियर डॉक्टर द्वारा परिजनों के साथ मारपीट की घटना को कवरेज करने गये छायाकार पर भी जानलेवा हमला कर दिया और दौरा – दौरा कर पिटाई किया.