
नारायणपुर : प्रखंड के नगरपाडा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में बुधवार को कटिहार पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से कटिहार के मनसाही थाना कांड संख्या 107/13 के अभियुक्त नारायणपुर निवासी शंभू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि सिधु शरण सिंह व सअनि अनिल सिंह पुलिस बल के मदद से छापेमारी की. अनुसंधानकर्ता सअनि सिंधुशरण सिंह ने बताया कि वषॆ 2013 के अपहरण कांड के मुख्य आरोपी है जो चार वर्षों से लगातार पुलिस को चकमा दे फरार है.