images16

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरुन बाबुल: नयी दिल्ली 31 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के कारण देश में पेट्राेल 1.42 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इनकी संशोधित कीमतें आज मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने आज यहाँ कहा कि इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 61.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 52.27 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने के साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के मजबूत होने की बजह से ईंधन की कीमतों में कटौती की गयी है आैर इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया है। कंपनी ने कहा कि कच्चा तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों तथा रुपया-डॉलर विनिमय दर पर आगे भी नजर रखी जाएगी और उसी हिसाब से भविष्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्धारण होगा।