
नवगछिया : नवगछिया के मकंदपुर गोपालपुर चौक पर झपट्टामार गिरोह ने इस्माईलपुर निवासी बिजली विभाग में कार्यरत राय जी से 25 हजार रूपये छिन लिए हैं. श्री राय झोले में 25 हजार रूपये रखे हुए थे. झपट्टमरों ने उनका झोला ही झपट लिए और भागते रहे. झोले में आवश्यक कागजात भी थे. इस बाबत राय जी ने संबधित थाने में लिखित शिकायत की है.