
भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के 28 को भागलपुर आगमन और 29 सितम्बर 2016 को सैंडिस कम्पाउंड,भागलपुर में आयोजित भागलपुर प्रमंडलीय जनसंवाद सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ट के द्वारा लगातार जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर बैठक का दौर जारी है। भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत दो जिला भागलपुर और बांका आते है और दोनों जिला से लाखो की संख्या में लोग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को सुनने के लिए जनसंवाद सभा में भाग लेंगे । जनसंवाद सभा को लेकर भागलपुर प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह और जोश है ।
युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के अंग की धरती पर आगमन पर उनके स्वागत में भागलपुर शहर में जगह-जगह तोरण द्वार और झंडा,बैनर- होर्डिंग लगाकर सजाया जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि जनसंवाद सभा में भागलपुर प्रमंडल से सिर्फ युवा और नौजवान 50 हजार की संख्या में भाग लेंगे । युवाओ की अधिक से अधिक उपस्थिति हो जनसंवाद सभा में इसके लिए बांका युवा राजद के जिला अध्यक्ष विशाल यादव और भागलपुर युवा राजद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मो. चाँद तैयारी में जुटे हुए है । युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल के निर्देश पर जनसंवाद सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी को लेकर 26 सितम्बर को भागलपुर प्रमंडल के युवा राजद के कार्यकर्ताओ के साथ युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहेब भागलपुर में बैठक करेंगे ।
आयोजित जनसंवाद सभा के सुप्रीमो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी होंगे । जनसंवाद सभा में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद श्री जयप्रकाश नरायण यादव,सहकारिता मंत्री अलोक मेहता,कला संस्कृति व युवा खेल मंत्री श्री शिवचंद्र राम,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहेब आदि रहेंगे ।