‌नवगछिया। आईरा की बैठक बुधवार को तेतरी जीरोमाइल स्थित होटल फ़ूड प्लाजा फैमिली में की गई। जिसकी अध्यक्षता भागलपुर जिलाध्यक्ष राजेश भारती ने की। इस मौके पर आईरा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए हमें एकजूट होने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि यह एक निः शुल्क संगठन है। जो पत्रकार हित के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने 25 नवम्बर को पूर्णिया में आयोजित पत्रकार महा सम्मलेन को सफल बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने साथियों की मज़बूती के लिए हमें अपने आप को एकजूट होकर रहना होगा। इस अवसर पर पूर्णिया आईरा उपाध्यक्ष परमानन्द कुमार प्रवीण ने पत्रकार साथियों को  महासम्मेलन में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला में आईरा का संगठन सर्वसम्मति से चयन किया गया।

Whatsapp group Join

जिसमें संतोष कुमार को संरक्षक, विपिन कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, राशिद आलम को उपाध्यक्ष, कुमार स्मृति ठाकुर, को सचिव, राजेश कानोडिया को संयुक्त सचिव, राकेश कुमार रोशन को संगठन प्रवक्ता चुने गए। बैठक में आईरा प्रदेश सचिव एसपी सत्यम,   स्टेट मेंबर गुड्डू सिंह, मणिकांत रमण, ललन, राकेश कुमार,आर्यन कुमार, कन्हैया झा, बालमुकुंद कुमार, विनय कुमार, कृष्णा कुमार, रोशन रंजन आदि पत्रकार मौजूद थे।