मोकामा :अंजनी, पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. ट्रेन में आग लगने के कारण ट्रेन की छह बोगियां पूरी तरह खाक हो गई. ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलती रही. फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के दो इंजन भी पूरी तरह खाक हो गए. दमकल की कई गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया.

ट्रेन की रेक में आग लगने के कारण रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. ट्रेन पूरी तरह खाली थी और यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. ट्रेन रोजाना मोकामा से पटना के लिए सुबह 05:35 बजे खुलती थी और जब घटना हुई तब ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी ताकि बुधवार सुबह बताया जाता है कि मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन शंटिंग लाइन में खड़ी थी. ट्रेन की बीच वाली बोगी में अचानक आग लग गई.

आग की लपटें शुरू होकर कर फैलते रही और एक के बाद एक चार बोगियां पूरी तरह खाक हो गई. हालांकि कुछ अन्य बोगियों को भी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार देर रात एक बजे शंटिंग लाइन पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लग गई. रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Whatsapp group Join

आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था. देर रात हो जाने के कारण आग लगने की घटना पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका. रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते देखते चार बोगियां खाक हो गई वही दो अन्य बोगियों में भी आग की लपटें लगी है दो अन्य बोगियों को भी नुकसान हुआ है