भागलपुर। स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दोपहर एक बजे से ऑनलाइन लाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। आवेदन 28 जून तक लिए जाएंगे। छात्र अपने मोबाइल के अलावा वसुधा केंद्र, डीआरसी, साइबर कैफे के अलावा छात्रसंघ के शिविर के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। फॉर्म की कीमत तीन सौ रुपये रखा गया है। स्टेट बैंक के माध्यम से चलान जमा करने पर छात्रों को 360 और इलाहाबाद बैंक से चलान जमा करने पर छात्रों को 324 रुपये लगेगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी छात्र फॉर्म की राशि जमा कर सकते हैं।

एक छात्र एक फॉर्म पर 20 कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 20 विषयों में नामांकन के लिए एक ही फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी। अगर कोई छात्र गणित में नामांकन लेना चाहते हैं और उनको लगता है कि अंक कम है तो वह दूसरे विषय के लिए भी अलग से फॉर्म नहीं खरीदेगा। उसे एक ही फॉर्म पर काम चल जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के टेक्नीकल स्पोर्ट एसक्यूटिव प्रभाकर कुमार ने बताया कि फॉर्म से संबंधित पूरी जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ओएफएसएसबिहार.इन (http://www.ofssbihar.in) पर उपलब्ध है। बिहार बोर्ड से परीक्षा पास करने वाले छात्रों की आधी जानकारी फॉर्म पर ही उपलब्ध है।

Whatsapp group Join

अन्य बोर्ड के छात्रों को पूरा फॉर्म भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शहर में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे छात्र अगर मोबाइल से फॉर्म नहीं भर सकते हैं तो शहर आकर संबंधित केंद्रों पर फॉर्म भर सकते हैं। अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो उनके मोबाइल 8210220515 पर संपर्क कर सकते हैं।