मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जालिमबाबू टोला के पास एसटीएफ और मानसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर दबोचे गये। इनके पास से दो पिस्टल, चार कट्टा, 26 जिंदा कारतूस, 7740 रुपये नकदी और दो मोबाइल बरामद हुआ।

गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान जालिमबाबू टोला के विकास कुमार व बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बबराही गांव के रणवीर यादव के रुप में की गई। एसपी मीनू कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमवार की देर रात गिरफ्तार दोनों युवक रिश्ते में जीजा व साले हैं। उन्होंने बताया कि रणवीर साले विकास को मुंगेर दियारा इलाके के टीकारामपुर से हथियार लाकर देता था और वह सिलीगुड़ी सहित अन्य इलाके में इसकी डिलेवरी देता था।

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हथियार तस्कर किसी बस से हथियार व कारतूस की डिलेवरी देने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहा है। इसी पर त्वरित कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने टीकारामपुर तौफीर दियारा के पिक्कू यादव के पास से हथियार खरीदकर कारोबार करने की बात कही। कहा कि पिक्कू यादव हथियार का निर्माण तस्करों के हाथों बेचता है।

Whatsapp group Join

एसपी ने बताया कि टीकारामपुर में हथियार बनाने वाले कारोबारी के यहां छापेमारी को लेकर मुंगेर एसपी से बात की गई है। वहां भी उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में एसटीएफ टीम के अलावा मानसी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, दारोगा अजय कुमार दूबे समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।