खरीक : राष्ट्रीय राजमार्ग 106 बिहपुर से फुलौत के कोसी नदी पर बनने वाला 7 किलोमीटर लंबा फोर लेन पुल की स्वीकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से मंजूरी मिलने के बाद बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग और किसान काफी उत्साहित है. एनएच 106 पर 6.9 30 किलोमीटर लंबे फोरलेन पुल निर्माण होने से बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फुलौत,उदाकिशुनगंज,मधेपुरा,सहरसा,वीरपुर और नेपाल जाना आसान हो गया हो जाएगा.

पुल बन जाने से खासकर किसानों को बड़ी राहत होगी जो कोसी नदी के मझधार में नाव से 7 किलोमीटर नदी पार कर फुलौत और उदाकिशुनगंज बहियार पहुंचते थे पुल बन जाने से एक और जहां किसानों को अपनी उपज का वाजिब मूल्य मिलना आसान हो जाएगा वहीं दूसरी ओर किसान जमीन पर पहुंच कर सुगमता से खेती भी कर सकेंगे है. आजादी के बाद से किसानों के विकास ने कोसी नदी बाधक बनी हुई थी.पुल की स्वीकृति होने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है.

बिहपुर से फुलौत तक कुर्सी पर बनने वाला 7 किलोमीटर लंबा नया फोर लेन पुल बनाने की दिशा में भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन का अथक प्रयास रहा है कई बार उन्होंने प्रधानमंत्री और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और पुल नहीं बनने से उत्पन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी और पुल बनवाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे उनकी उनकी प्रयत्नशील था आखिरकार कारगर सिद्ध हुई .

Whatsapp group Join